आकाशीय बिजली की चपेट में आकर किसान की मौत

ललितपुर,उत्तर प्रदेश में ललितपुर के गिरार क्षेत्र में शनिवार को रिमझिम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक किसान की मृत्यु हो गई।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरार क्षेत्र के छितरापुर गांव निवासी कोमल (35) बिजनवरा हार में महुवा बीनने गया था। अचानक रिमझिम बारिश शुरू हो गयी। इस बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उसकी झुलस कर मौके पर ही मृत्यु हो गई।


पत्नी के महुवा लेने पहुंचने पर उसे इस हादसे का पता चला। उसने इसकी सूचना पुलिस और गाँव के लोगों को दी। उन्होने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।