27 दिन बाद आज राज्य सभा सचिवालय ने अपना कार्य पुनः किया प्रारंभ

नयी दिल्ली ,  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के कारण गत 25 मार्च से लागू पूर्णबंदी के 27 दिन बाद आज राज्य सभा सचिवालय ने अपना कार्य पुनः प्रारंभ किया।


राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने यह जानकारी देतु हुए कहा ", मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पूर्णबंदी के दिशानिर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए, सिर्फ ऐसे महत्वपूर्ण कामकाज को ही अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर निष्पादित किया जाय, जिन्हें लंबित नहीं रखा जा सकता है।"


उन्होंने कहा,"मैंने निर्देश दिए हैं कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाएं और उनके प्रबंध किए जाएं। इसके लिए संसद भवन के प्रवेश द्वार पर ही सभी वाहनों को सेनिटाइज किया जाता है तथा अधिकारियों, कर्मचारियों के तापमान की जांच की जाती है।"


उन्होंने कहा , " मैं सभी संबद्ध लोगों से आग्रह करता हूं कि आज से प्रारंभ हो रही आंशिक ढील के दौरान भी कार्यस्थल तथा वाणिज्यिक या व्यावसायिक स्थानों पर संक्रमण के विरुद्ध सुरक्षा, सावधानी के सभी प्रावधान किए जाएं।