अंडर-17 महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट स्थगित

नयी दिल्ली, अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने कोरोना वायरस के बढ़त प्रकोप को देखते हुए भारत में नवम्बर में होने वाले अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है।


फीफा ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अपनी बैठक में यह फैसला किया। फीफा परिसंघों के कार्य बल की सिफारिशों पर यह फैसला लिया गया है। इस कार्य बल का गठन ब्यूरो ऑफ फीफा कॉउंसिल ने कोरोना के प्रभावों से निपटने के लिए किया गया था।


कार्य बल ने जो सिफारिशें की हैं उसमें जून 2020 में सभी अंतर्राष्ट्रीय मैच स्थगित करना, महिला ओलम्पिक फुटबॉल टूर्नामेंट की नयी तारीखें तय करना, फीफा अंडर-20 महिला विश्व कप और फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप स्थगित करना शामिल है।


अंडर-20 विश्व कप अगस्त-सितम्बर में पनामा/कोस्टा रिका में होना था जबकि अंडर-17 विश्व कप नवम्बर में भारत में होना था। इन टूर्नामेंटों की नयी तारीखें घोषित की जाएंगी।