प्रधानमंत्री की अपील पर शाहीन बाग मे, जूते-चप्पल रखकर सांकेतिक धरना जारी

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज  जनता कर्फ्यू का पालन शाहीन बाग धरना स्थल पर भी  किया जा रहा है. लेकिन सांकेतिक धरना जारी है.


दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में करीब 100 दिन से नागरिकता संशोधन कानून , नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने आज प्रधानमंत्री की अपील पर जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए  प्रदर्शनस्थल पर ना जुटने का फैसला किया है. लेकिन  जनता कर्फ्यू के बावजूद,  प्रदर्शनकारी महिलाओं का अनूठा सांकेतिक धरना प्रदर्शन जारी है.


 प्रदर्शनकारी महिलाओं ने प्रदर्शनस्थल पर विरोध और उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अनूठा तरीका निकाला है. वे अपने जूते-चप्पल तख्त पर रख दकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर रहीं हैं.


प्रदर्शनकारियों के अनुसार, प्रदर्शन में सिर्फ 5 लोगों को धरने पर बैठने की इजाजत सरकार ने दी है. भीड़ को जुटने की इजाजत नहीं है. सरकार के नियम का पालन करते हुए प्रदर्शनकारी महिलाओं ने धरने को सांकेतिक रुप देने की कोशिश की है. इसलिये धरनास्थल पर मौजूद तख्तों पर जूते और चप्पलें रखी गई हैं.


प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सीएए, एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ हमारा धरना जारी रहेगा. इसके साथ ही कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से भी निपटना है. प्रदर्शनस्थल पर पूरी सावधानी और सतर्कता बरती जा रही है. मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग किया जा रहा है.  हम साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखे रहे हैं. मास्क, सैनेटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है. लोगों की भीड़ को जुटने नहीं दिया जा रहा है.