पायलटों तथा केबिन क्रू की मदद के लिये, नागरिक उड्डयन मंत्री ने किया ये अनुरोध

नयी दिल्ली , रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (आरडब्ल्यूए) द्वारा विदेशी उड़ानों से लौटे पायलटों तथा केबिन क्रू को परेशान करने की कुछ घटनायें सामने आने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्थानीय अधिकारियों से उनकी मदद का अनुरोध किया है।


श्री पुरी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा कि कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का संक्रमण रोकने और विदेशों में फँसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विमानन क्षेत्र के कुछ पेशवरों को उनके पड़ोसियों, आरडब्ल्यूए और अन्य लोगों द्वारा तंग किये जाने की घटनाओं से मुझे गहरा दु:ख हुआ है।


केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उनके मन में विमानन क्षेत्र के पेशेवरों की नि:स्वार्थ प्रतिबद्धता के प्रति सम्मान है। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से इन पेशेवरों तथा इनके परिवारों को हर संभव मदद और सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया है।


सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने पिछले दिनों बताया था कि उसके चालक दल के कुछ सदस्यों और उनके परिवार वालों को आरडब्ल्यूए के लोग परेशान कर रहे हैं।


आरडब्ल्यूए के लोग उन्हें घरों से निकलने से रोक रहे हैं जबकि चालक दल के सदस्य विदेशों से आने के बाद 14 दिन के एकांतवास तथा चिकित्सा जाँच संबंधी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन कर रहे हैं।