कोरोना के बढ़ते संक्रमण से चिंतित अखिलेश यादव ने लोक कलाकारो से की ये खास अपील

लखनऊ  देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से चिंतित समाजवादी पार्टी  अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोक कलाकारो से अपनी भाषा के जरिये ग्रामीण अंचलो के नागरिकों को वायरस के खतरे और उससे बचने के उपाय समझाने की अपील की है।


श्री यादव ने रविवार को ट्वीट किया “ लोगों के बड़े शहरों से गाँव की ओर गमन करने की वजह से कोरोना का ख़तरा और भी बढ़ गया है।
यूपी के लोक कलाकारों से अपील है कि वो अवधी, ब्रज, बुंदेली व अन्य बोलियों में कोरोना से बचने के उपायों का मोबाइल से प्रसार करें, जिससे गाँव की जनता सरलता से इन उपायों को समझकर अपनी रक्षा कर सके।



इससे पहले श्री सपा अध्यक्ष लोगों को कोरोना से बचाव के लिये घरों में रहने,साबुन से बार बार हाथ धोने और अपना मोबाइल फोन साफ रखने की सलाह दे चुके हैं।
उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे किसी समारोह अथवा भीडभाड वाले स्थानो पर जाने से बचे और लोगों को वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूक कर उनकी मदद करें।


गौरतलब है कि यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद कल शाम तक 27 हो चुकी थी जिनमे 11 स्वस्थ हो चुके है।
लखनऊ और आगरा में सबसे ज्यादा आठ आठ लोग जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर देशव्यापी जनता कर्फ्यू का यूपी में अक्षरश: पालन किया जा रहा है।