कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान घर पर रहकर एसे कर रहे समय का इस्तेमाल

कोलकाता, कोविड-19 महामारी के चलते किसी भी तरह के क्रिकेट मैच नहीं खेले जा रहे हैं और कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक घर पर रहकर इस समय का इस्तेमाल ‘शैडो प्रेक्टिस’ और ध्यान लगाने में कर रहे हैं।


कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने कप्तान की एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वह छाया देखकर अभ्यास कर रहे हैं और ध्यान लगा रहे हैं।
केकेआर के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘‘जैसा कि आप देख सकते हो, पिछले दो-तीन दिन से मैं यही कर रहा हूं। क्रिकेट की काफी कमी खल रही है लेकिन खेल से जुड़े रहने के लिये जो भी कुछ मैं कर सकता हूं, कर रहा हूं। ’’


उन्होंने कहा, ‘‘ये वो तीन चीजें हैं जो पिछले तीन दिनों से कर रहा हूं। सबसे पहले हर किसी से कम से कम छह फीट की दूरी बना रहा हूं, दूसरा हाथ धो रहा हूं और सबसे अहम चीज, जितना संभव हो घर पर रहकर सुरक्षित हूं। ’’कार्तिक ने कहा, ‘‘याद रखिये, यह महज खुद की देखभाल करने के बारे में नहीं है बल्कि आपके चारों ओर जो भी लोग हैं, उनकी सुरक्षा के लिये भी है। ’’