केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मामले

तिरुवनंतपुरम,  केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 49 हो गई है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यह जानकारी दी।


कोरोना वायरस पर समीक्षा बैठक के बाद विजयन ने पत्रकारों से कहा कि छह नये मामले कासरगोड जिले में, तीन-तीन मामले कन्नूर और एर्णाकुलम में सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि आज इनके संक्रमित होने का पता चला है और हाल में वे दुबई से आए थे। विजयन ने केंद्र सरकार से मांग की कि कुआलालंपुर में फंसे 250 भारतीय छात्रों के मामले में तुरंत हस्तक्षेप करे और उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करे।


विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने उनको इस मामले की जानकारी दी और कहा कि निर्धारित चिकित्सा प्रक्रिया के बाद छात्रों को वापस लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘वे हवाई अड्डे पर फंसे हैं क्योंकि भारत आने वाली उड़ानें रद्द हो गई हैं।