केंद्रीय गृहमंत्री अमित ने जनता कर्फ्यू का सख्ती से पालन की प्रतिज्ञा ली

नयी दिल्ली, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील का सख्ती से पालने करने की प्रतिज्ञा ली।


श्री शाह ने ट्वीट कर कहा, “जनता कर्फ्यू लोगों का आंदोलन शुरू हो गया है। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील का सख्ती से पालन करने की प्रतिज्ञा करता हूं।”


उन्होंने कहा, “मैं अपने साथी देशवासियों से भी इसमें भाग लेने का आग्रह करता हूं। चलिए इस श्रृंखला को तोड़ते हैं और इस देश की सामाजिक सुरक्षा और स्वयं के अलगाव के साथ हमारे देश की रक्षा करते हैं।”


गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज सुबह किये गये ट्वीट को रिट्वीट किया है, जिसमें मोदी ने देशवासियों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की है।