दिल्ली मे 31 मार्च की मध्यरात्रि तक निषेधाज्ञा लागू

नयी दिल्ली,  दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 31 मार्च की मध्यरात्रि तक निषेधाज्ञा आदेश लागू करने की रविवार को


घोषणा की। इसके साथ ही शहर में विरोध प्रदर्शन और अन्य सभाओं पर रोक लग गई है।


दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश 22 मार्च की रात नौ बजे से प्रभावी होगा जो इस महीने की 31 तारीख तक लागू रहेगा।


निषेधाज्ञा आदेशों के अनुसार किसी भी तरह के प्रदर्शन, जुलूस के लिए लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा।


कोई भी सभा- सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक, शैक्षणिक, खेल, संगोष्ठी या सम्मेलन के आयोजन पर प्रतिबंध है।