उत्तराखंड मे नेतृत्व परिवर्तन की खबरें ,मुख्यमंत्री बोले...?

नयी दिल्ली,  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की खबरों को गलत बताया है और कि यह महज अफवाहें हैं और इन पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।


श्री रावत ने सोमवार को यहां राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों के सवालों पर कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने की बेबुनियाद खबर सोशल मीडिया पर चल रही है। सोशल मीडिया और मीडिया के कुछ हिस्सों में आयी इस तरह की खबरें महज अफवाह हैं और अटकलों से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दिया जा सकता है।


भारतीय जनता पार्टी आला कमान द्वारा दिल्ली तलब करने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि वह दिल्ली आकर सभी राष्ट्रीय नेताओं से मिलते हैं और इस बार भी वह कई नेताओं से मिले हैं। सोशल मीडिया पर अटकलें जारी हैं कि मुख्यमंत्री को भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दिल्ली तलब किया है। दावा यह भी किया गया है कि पार्टी नेतृत्व ने उनसे इस्तीफा मांगा है और उनकी जगह नया विकल्प तलाशा जा रहा है।


इस बीचए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यह टिप्पणी कर इन अटकलों को ताकत दी है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद उत्तराखंड में जो गतिविधियां चल रही हैंए उनसे साफ संकेत हैं कि राज्य में राजनीतिक अस्थिरता का दौर चल रहा है और भाजपा इसके लिए जिम्मेदार है।