कुलदीप सिंह सेंगर अब नहीं रहे विधायक , यूपी की ये सीट हुई रिक्त

लखनऊ,  विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है और उत्तर प्रदेश में उन्नाव के बांगरमऊ सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है ।


उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने इसके लिये अधिसूचना जारी की है। विधानसभा सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने पिछले 20 फरवरी को अधिसूचना जारी की । अधिसूचना की प्रति आज जारी की गई ।
अधिसूचना के अनुसार सेंगर की विधानसभा सदस्यता उसी दिन खत्म हो गई थी जिस दिन उसे सजा सुनाई गई थी । सेंगर को 20 दिसम्बर 2019 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी । लिहाजा उनकी सदस्यता उसी दिन से खत्म मानी गई और विधानसभा की सीट रिक्त हो गई ।
कुलदीप सिंह सेंगर भारतीय जनता पार्टी के उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र से सदस्य थे। भाजपा ने दुष्कर्म का आरोप लगने पर सेंगर को पार्टी से बाहर कर दिया था। अब बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव होगा।
कुलदीप सिंह सेंगर को उन्नाव की एक नाबालिग के अपहरण और बलात्कार का दोषी पाया गया था ।