किताबों को अपनी दोस्त मानती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री

मुंबई, एक बॉलीवुड अभिनेत्री किताबों को अपनी दोस्त मानती है। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे का कहना है कि वह किताबों को अपनी दोस्त मानती है और जब भी वह मुश्किल समय का सामना करती हैं तो काल्पनिक किताबों को पढ़ने लगती हैं।


सोनाली बेन्द्र ने पिछले साल द मॉर्डन गुरुकुल, माई एक्सपेरिमेंट्स विद पैरेन्टिंग किताब लिखी थी। सोनाली लेखिका अनुषा सुब्रमण्यम की किताब श्नेवर गॉन के विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुईं। सोनाली से जब यह पूछा गया कि क्या कोई विशेष शैली की किताब हैए जिसे वह खुद पढ़ना चाहे या अपने बेटे को पढ़ना चाहे तो उन्होंने कहाए जब भी मैं तनाव या मुश्किल वक्त से गुजरती हूं तो नई ऊर्जा के साथ आकर दुनिया का सामना करने के लिए काल्पनिक किताबों को पढ़ती हूं।


उन्होंने कहा ष्ऐसी बहुत सी शैलियां हैं। इनका चुनाव मेरा ध्यान आकर्षित होने के ऊपर निर्भर करता हैए लेकिन मां बनने के बाद से पढ़ना मेरे लिए एक तरह से मुश्किल हो गया है। मेरा बेटा जो कुछ भी पढ़ता है उससे मुझे खुशी मिलती है, क्योंकि उसे किताबों से प्यार है। किताबें बचपन से मेरी अच्छी दोस्त रही हैं।