इन राज्यों में इतने दिन तक होगी भारी बारिश

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में आज  सुबह हुई बारिश ने एक बार फिर तापमान में गिरावट ला दी है। इसी के साथ मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि देश के कई राज्यों में बेमौसम बारिश हो सकती है।


आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार, 20 से 25 फरवरी तक रोजाना कहीं ना कहीं बारिश हो सकती है। इसी के साथ आंधी, तेज बारिश और गरज के साथ बारिश होगी। चलिए तो जानते है आने वाले दिनों में किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम।


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ओडिशा, बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में मौसम का मिजाज बदल सकता है। यहां के लिए अनुमान है कि इन राज्यों के अधिक हिस्से में बारिश और गरज के साथ हल्की बौछारें देखने को मिल सकती हैं।


आज  उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी बारिश हो सकती है। कानपूर, गोरखपुर, मुरादाबाद, लखनऊ, बरैली, वाराणसी और प्रयागराज में बारिश की अनुमान है।





बता दें कि गुरुवार रात से ही कई जगहों पर मौसम बदल गया है। अनुमान है कि दिल्ली-सहित एनसीआर के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। वहीं, दूसरी तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फ गिरने लगी है। हिमालचल प्रदेश में बर्फबारी जारी है।