ईरान में कोरोना वायरस के नये मामले, संक्रमित लोगों में से दो की मौत

तेहरान,  ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के 13 नये मामले सामने आए हैं और इन संक्रमित लोगों में से दो की मौत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 18 हो गई है ।


स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानुश जहानपोर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘13 नये मामलों की पुष्टि हुई है। दुर्भाग्य से इनमें से दो की मौत हो गयी है।’’ अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस का पहला मामला ईरान में बुधवार को आया और जब अधिकारियों ने यह बताया कि शिया समुदाय के पवित्र शहर कोम में दो बुजुर्गों की इससे मौत हो गयी है तो यह इस बीमारी से पश्चिम एशिया में हुई मौत का यह पहला पुष्ट मामला था ।


उन्होंने बताया, ‘‘संक्रमण के अधिकतर मामले अब तक या तो कोम में है अथवा उन प्रांतों में है जहां कोम से लोग हाल के दिनों में आये हैं ।’’ अधिकारी ने हालांकि इस्लामिक रिपब्लिक में वायरस से फैली इस बीमारी के स्रोत के बारे में कुछ नहीं बताया है । सरकार के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से मरने वाले पहले दो व्यक्ति ईरान से बाहर नहीं गये थे ।


इन मौतों की घोषणा के बाद इराक ने गुरुवार को ईरान से आने और वहां जाने पर रोक लगा दी है । स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि ईरान के लोगों का अगले आदेश तक इराक में प्रवेश निषेध कर दिया गया है । कुवैत एयरवेज ने भी ईरान के लिए अपनी सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है ।