चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से कोरोना वायरस की ये महत्वपूर्ण सूचना की साझा


बीजिंग, चीन ने नए कोरोना वायरस निमोनिया के 44000 मामलों का विस्तृत डेटा जारी किया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस ने उसी दिन जिनेवा में कहा कि यह विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा रोकथाम और नियंत्रण का सुझाव पेश करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।






चीन ने 17 फरवरी को नए कोरोना वायरस निमोनिया के 44000 मामलों का विस्तृत डेटा जारी किया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने कहा कि नए कोरोना वायरस निमोनिया के 80 प्रतिशत से अधिक मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं। करीब 14 प्रतिशत मरीजों को निमोनिया और सांस की तकलीफ जैसे रोग लक्षण हैं और करीब 5 प्रतिशत मरीज सांस कमजोर होने, शॉक और अधिक इंद्रिय रुक जाने से पीड़ित होते हैं। अन्य करीब 2 प्रतिशत मरीजों की मौत होती है। मौत होने का खतरा आयु उन्नत होने के साथ बढ़ता है।


टेड्रोस ने कहा कि इन डेटा से नए कोरोना वायरस से जुड़े कुछ शंकाओं को दूर किया गया, लेकिन फिर भी कुछ सवाल मौजूद हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ दल चीनी विशेषज्ञों के साथ सहयोग कर रहा है, ताकि इन सवालों का जवाब मिल सके।