अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस हादसे के बाद लिया ये अहम फैसला

नई दिल्ली, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कुछ आदतें उनकी आम छवि से बिल्कुल अलग है.


 डोनाल्ड ट्रंप चूंकि बेहद धनी परिवार से आते हैं  लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रंप ने कभी शराब को हाथ नहीं लगाया.


  डोनाल्ड ट्रंप ने  खूब पैसा कमाया और बेहद चकाचौंध और स्वप्न सरीखी जिंदगी जीने के बावजूद उन्होंने कभी शराब को हाथ नहीं लगाया.


राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप मजाकिया लहजे में अक्टूबर 2018 में कह भी चुके हैं कि शराब से दूर रहना उनके अच्छे गुणों में शामिल है.


 ट्रंप ने तब कहा था, 'मैं पियक्कड़ नहीं हूं. मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि मैंने अपनी जिंदगी में कभी बीयर भी नहीं पी, यह ठीक भी है?


यह मेरे चंद अच्छे गुणों में से एक है. मैं पीता नहीं हूं.'


कामयाबी के दौर में भी डोनाल्ड ट्रंप नशे से हमेशा दूर रहे.


इसके पीछे उनकी जिंदगी मे हुआ एक बड़ा हादसा रहा है.


दरअसल शराब से बड़े भाई की मौत ने डोनाल्ड ट्रंप की जिंदगी बदल डाली.


 उनके बड़े भाई फ्रेडी ट्रंप की 1981 में मौत हो गई थी.


पायलट फ्रेडी ट्रंप की मौत ज्यादा शराब पीने की वजह से हुई थी.


अपने बड़े भाई को शराब के कारण खोने से उन्होंने शराब से तौबा कर ली. ट्रंप ने कसम खाई कि वह कभी भी शराब नहीं पीएंगे.


 माना जाता है कि डोनाल्ड ट्रंप अमूमन डाइट कोक पीते हैं.