अब आपको आलू, प्याज, टमाटर की कीमत बढ़ने के पहले चेतावनी देगा पोर्टल

नयी दिल्ली, आलू, प्याज और टमाटर की कीमतों के आसमान छूने से पहले ही हस्तक्षेप के लिए सरकार को आगाह करने के उद्देश्य से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय एक पोर्टल लाॅन्च करेगा।


खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल बुधवार को इस पोर्टल को लॉन्च करेंगी। इसकी शुरुआत मंत्रालय के ‘ऑपरेशन ग्रीन्स’ के तहत की जा रही है जिसका उद्देश्य आलू, प्याज और टमाटर के ‘वैल्यू चेन’ को विकसित करना है।


मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही आलू, प्याज या टमाटर के दाम तेजी से बढ़ने शुरू होंगे यह पोर्टल सरकार को हस्तक्षेप के लिए आगाह कर देगा। ‘मार्केट इंटेलीजेंस’ के जरिये जुटाये गये आँकड़ों के आधार पर यह पोर्टल काम करेगा जिसमें बाजार में संबंधित उत्पाद की आवक के बारे में भी जानकारी होगी।