यूपी में तीन ट्रकों की टक्कर में पांच लोगों की मृत्यु

बिजनौर,  उत्तर प्रदेश में बिजनौर के शहर कोतवाली क्षेत्र में तीन ट्रकों के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मृत्यु हो गई और पांच घायल हो गये।


पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने बृहस्पतिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली इलाके में बुधवार रात करीब 11 बजे काली मंदिन चौराहे पर एक के बाद एक तीन ट्रक आपस में टकरा गये। इस घटना में पांच लोगों की मृत्यु हो गई जबकि पांच घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।


उन्होंने बताया कि मृतकों में की शिनाख्त रघुबीर (55) प्रमोद (28) जॉनी (25) राहुल (28) और 29 वर्षीय पंकज के रुप में की गई। मृतकों में चार धामपुर जिले के ही रहने वाले हैं ।