यूपी के इस जिले में 13 बंदियों समेत 57 कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 2771


 






बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर में रविवार को 13 बंदियों समेत 57 और कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 2771 हो गई।



सीएमओ कार्यालय प्रवक्ता डॉ गौरव सक्सेना ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 57 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई,जिसमें जिला जेल के 13 बंदी शामिल हैं। इनके अलावा कस्बा खुर्जा में 15,बुलंदशहर में आठ, सिकंदराबाद, लखावटी और पहासू में 4-4,अरनिया,गुलावठी, शिकारपुर में दो-दो ,स्याना और अनूप शहर में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला हैं। इन सभी को टाइम सेंटर जटिया हॉस्पिटल खुर्जा भेज दिया गया है।



उन्होंने बताया कि आज 51 और संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जिले में अब तक 2255 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी तक 63 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है। जिले में अभी 453 कोरोना एक्टिव हैं,जिनका उपचार जारी है।