उद्धव ठाकरे के घर को बम से उड़ाने की धमकी




मुंबई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कथित रूप से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गैंग के एक सदस्य ने फोन कर बांद्रा में स्थित उनके निजी आवास में बम धमाका कर उसे उड़ाने की धमकी दी है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री के आवास ‘मातोश्री’ पर यह धमकी भरी फोन आया है। दाऊद इब्राहिम के नाम पर दुबई से ऐसी चार काल्स लैंडलाइन नंबर पर आई हैं।

सूत्रों के मुताबिक इस घटनाक्रम के बाद श्री ठाकरे के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।