सीएम योगी के जिले में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, इतने नये केस मिले?





गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कोरोना संक्रमण काबू में नहीं आ रहा है और रविवार को भी 388 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।



आधिकारिक सूत्रो ने बताया प्राप्त जांच रिपोर्ट में 388 नये संक्रमित मिले हैं। इन संक्रमितों में शहरी क्षेत्र के 244 मरीज तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकडा बढ़कर 11132 पहुंच गया है।



उन्होंने बताया कि अभी तक 7875 मरीज ठीक भी हो चुके हैं जबकि 3113 का इलाज चल रहा है। संक्रमण से मरने वाली की संख्या 144 हो गयी है।