कोरोना के कहर से सहम गया यूपी,एक दिन में इतने हजार नये मामले ?



लखनऊ, अनलाक व्यवस्था के तहत उत्तर प्रदेश में आम गतिविधियां लगभग सामान्य हो चुकी हैं वहीं कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार सरकार और जिला प्रशासन के लिये चिंता का सबब बनी हुयी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकार्ड 6777 नये मामले सामने आये हैं जिनमें राजधानी लखनऊ में मिले 999 मरीज शामिल हैं।

रविवार के साप्ताहिक अवकाश को छोड़कर उत्तर प्रदेश में व्यावसायिक गतिविधियां पूरे शवाब पर हैं। बाजारों में भीड़भाड़,बस टेम्पों में सवारियां ठसाठस भरी देखी जा सकती है वहीं लखनऊ मेट्रो भी सोमवार से शुरू हो जायेगी। इन सबके बीच सामाजिक दूरी बनाये रखने की सरकारी कोशिश फिलहाल ठेंगे पर दिख रही है वहीं शहरी क्षेत्रों में 50 फीसदी से अधिक लोग बगैर मास्क के सार्वजनिक स्थानोे पर देखे जा सकते हैं।

इन सबके बीच पुलिसकर्मी भी मास्क और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करवाने की औपचारिकता ही निभा रहे है। कई पुलिसकर्मी भी बगैर मास्क के ड्यूटी करते देखे जा रहे हैं। उधर,कोरोना को लेकर संवेदनशील वर्ग बाजार अथवा दफ्तर को निकलने में हिचकिचा रहा है।

लखनऊ में हालात बेहद संवेदनशील बने हुये है जहां पिछले एक सप्ताह से हर रोज औसत आठ से नौ सौ मरीज सामने आ रहे हैं वहीं कानपुर,गोरखपुर,प्रयागराज,मेरठ,वाराणसी,नोएडा और बरेली में भी हालात चिंताजनक बने हुये हैं।

कोविड अस्पतालों में लापरवाही की घटनाये सामने आने और प्राइवेट अस्पतालों द्वारा इलाज के एवज में मनमानी कीमते वसूलने की घटनाओं से कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन के विकल्प को ज्यादा चुन रहे है और यही कारण है कि 50 फीसदी से अधिक मरीज घर पर ही इलाज को तवज्जो दे रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में अकेले लखनऊ में 999 नये मरीज सामने आये है जबकि 17 की मौत हो गयी। यहां अब तक 32499 मरीज संक्रमित पाये जा चुके है हालांकि इनमे 23520 स्वस्थ्य भी हुये है वहीं 437 काल कवलित हुये हैं। जिले में फिलहाल 8542 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

लखनऊ के पड़ोसी जिले कानपुर भी कोरोना के मामले में बेहद नाजुक दौर से गुजर रहा है जहां पिछले 24 घंटे में 433 नये मामले सामने आये जबकि नौ की मौत हो गयी। जिले में फिलहाल 3889 मरीजो का उपचार किया जा रहा है। राज्य में सर्वाधिक 481 मरीजों की मौत भी इसी जिले में हुयी हैं। संगम नगरी प्रयागराज में इस दौरान 301 नये मरीज सामने आये जबकि गोरखपुर में 364,वाराणसी में 152,गाजियाबाद में 180,नोएडा में 220,बरेली में 126,मुरादाबाद में 128, अलीगढ में 199,मेरठ में 140,झांसी में 113,सहारनपुर में 156,बाराबंकी में 121,शाहजहांपुर में 101 नये मरीज मिले हैं।

यहां दिलचस्प है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 55 हजार 946 सैंपल्स टेस्ट किये गये जो कि एक रिकार्ड है जिसे मिलाकर अब तक 65 लाख 969 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है। प्राप्त सैंपल्स में 62 लाख 34 हजार 686 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है वहीं दो लाख 66 हजार 283 संक्रमण की चपेट में आ चुके है जिनमें 3920 की मौत हो चुकी है। हालांकि दो लाख 738 स्वस्थ भी हुये हैं। राज्य में फिलहाल 61 हजार 625 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।