यूपी से गुजरात जा रहे मजदूर की बस पलटने से दो की मौत






उज्जैन, मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के कायथा थाना क्षेत्र में मजदूरों को उत्तरप्रदेश से गुजरात ले जा रही बस पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी और लगभग 36 व्यक्ति घायल हो गए।



पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के उज्जैन मक्सी रोड के बीच कायथा के पेट्रोल पंप के समीप आज तड़के मजदूरों को उत्तरप्रदेश के इटावा से अहमदाबाद ले जा रही बस के पलटने से इसमें सवार सचिन (26) और सूरज (22) की मौत हो गयी। घायल श्रमिकों को यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।