यूपी में पुलिसकर्मियों को पुलिस महानिदेशक गोल्ड पदक समेत 11 पदक मिले






बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती में पुलिस कर्मियों को एक पुलिस महानिदेशक गोल्ड पदक समेत कुल 11 पदक मिले है।



आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक को पुलिस महानिदेशक का गोल्ड पदक और 10 अन्य पुलिसकर्मियों को सिल्वर पदक सराहनीय कार्यों के लिए मिला है|
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त के शुभ अवसर पर बस्ती पुलिस परिक्षेत्र के पुलिस महा निरीक्षक अनिल कुमार राय ने बस्ती के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को पुलिस महानिदेशक के गोल्ड पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया| इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध सराहनीय कार्य करने के लिए पुलिस अधीक्षक को बधाई दी।



पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा इंस्पेक्टर कोतवाली रामपाल यादव, इंस्पेक्टर पुरानी बस्ती अवधेश राज सिंह, थानाध्यक्ष हरैया सर्वेश राय, थानाध्यक्ष वाल्टरगंज दिनेश कुमार सरोज, स्वाट टीम के हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव, सर्विलांस सेल के सिपाही हृदेश यादव, जनार्दन प्रजापति, सत्येंद्र सिंह ,मनोज राय स्वाट टीम के राकेश पटेल, पुलिस लाइन को कर्तव्य पालन में सराहनीय भूमिका निभाने के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का सिल्वर पदक प्रदान किया गया|
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को सराहनीय कार्यों के लिए बधाई दी।