बस्ती,उत्तर प्रदेश के बस्ती मंडल के तीनों जिलों बस्ती ,सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर में 4973 कोरोना संक्रमित ठीक हो गये हैं जबकि 1126 का इलाज चल रहा है|
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां कहा कि बृहस्पतिवार की शाम तक मिली जांच रिपोर्ट में 6096 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसमें 4973 ठीक हो गये हैं । इलाज के दौरान 97 की मौत हो चुकी है जबकि 1126 संक्रमित का इलाज कोबिट 19 चिकित्सालय में चल रहा है।
बस्ती जिले में अब तक 2110 संक्रमित मरीज मिले जिनमें 1797 ठीक हो गये तथा इलाज के दौरान 56 व्यक्तियों की मौत हो गई । संक्रमित 317 का इलाज कोविड-19 चिकित्सालय में चल रहा है। सिद्धार्थनगर में 2117 संक्रमित हुए तथा इलाज से 1554 ठीक हो गये । बीस की मौत हो चुकी है तथा 543 का इलाज चल रहा है।
संत कबीर नगर में अब तक 1869 संक्रमित हुए तथा 1622 इलाज से ठीक हो गए। इनमें 21 की मौत हो चुकी है और 266 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने यह भी कहा कि तीनों जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।