यूपी के इस जिले में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ धूमधाम से मनाया गया आजादी का जश्न






झांसी, आजादी के 74 साल पूरे होने का जश्न शनिवार को उत्तर प्रदेश की वीरंगना भूमि झांसी में धूमधाम से मनाया गया हालांकि जश्न-ए -आजादी पर वैश्विक महामारी का असर भी दिखायी दिया लेकिन इस दौरान भी पूरी मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले 19 पुलिकर्मियों को सम्मानित किया गया।



पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुभाष सिंह बघेल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार पी ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया और इसके बाद आईजी ने कोरोना संकटकाल में अपने जीवन की परवाह किये बिना लोगों की सेवा में लगे रहने वाले और कानून व्यवस्था बनाये रखने में योगदान देने वाले 19 पुलिसकर्मियों को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया।



इस अवसर पर आईजी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएं साथ ही आंतकवाद के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाया जाये। उन्होंने आजकल तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों के खतरे पर भी पुलिसकर्मियों का सचेत करते हुए कहा कि इस पर भी प्रभावी अकुंश लगाने का प्रयास किया जाये। जनपद के विभिन्न थानों में भी आजादी की धूमधाम दिखायी दी, शहर कोतवाली को तो दुल्हन की तरह सजाया गया।



आजादी के लिए हुए पहले आंदोलन 1857 में “ मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी” के उद्घोष के साथ अंग्रेजों और पूरे देश के समक्ष नारी शक्ति और अदम्य साहस की अनूठी मिसाल कायम करने वाली महारानी लक्ष्मीबाई की कर्मभूमि झांसी में उनके किले पर 74वें स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने स्वतंत्रता के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन किया। कोरेाना संकट के मद्देनजर किले तथा अन्य स्थलों और सरकारी कार्यालयों में हुए कार्यक्रमों में बच्चों को नही बुलाया गया और न ही सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।



मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम)कार्यालय परिसर में डीआरएम संदीप माथुर ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने रेल महाप्रबंधक का संदेश पढा और स्काउटस एवं गाइड्स ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। रेलवे स्टेशन परिसर में पर्यटन सूचना केंद्र का शुभारंभ भी किया गया। पत्रकार भवन में पत्रकारों ने भी देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को नमन किया । इसके अलावा अन्य सरकारी विभागों एव गैर सरकारी विभागों में भी आजादी का जश्न पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।