वाराणसी में कोरोना का कहर, हुई इतने लोगों की मौत






वाराणसी, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार को 157 नये लोग कोरोना संक्रमित मिले जबकि चार ने इलाज के दौराना दम तोड़ दिया।



इसके साथ ही जिले में इस वैश्विक महामारी से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6512 तथा मृतकों की 123 हो गई है और अभी 1390 संक्रमित लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज 157 लोगों में कोरोना वायरस होने पुष्टि होने के बाद उनकी संख्या 6512 हो गई है। इनमें से 4999 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि 1390 का इलाज चल रहा है। चार और लोगों की मु़त्यु होने के बाद जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 123 हो गई है।



उन्होंने बताया कि 118 अपने घरों (होम आइसोलेशन) पर तथा कोविड अस्पतालों में इलाज करा रहे 37 कोरोना संक्रमित लोगों के आज स्वस्थ्य घोषित किये जाने के साथ ही उनकी संख्या बढ़कर 4999 हो गई है। इस प्रकार से अब तक 2965 लोग घरों पर एवं 2034 कोविड अस्पतालों में स्वस्थ्य हो चुके हैं।