बगहा, बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के चिउटाहा थाना क्षेत्र में टीकाकरण के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी तथा 17 अन्य बीमार हो गये।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने शनिवार को यहां बताया कि मैंनाहा गांव में एएनएम द्वारा नियमित टीकाकरण अभियान के तहत बच्चों को शुक्रवार को बीसीजी और डीपीटी का टीका दिया गया। इस दौरान एक ढाई माह के बच्चे की अचानक मौत हो गयी तथा 17 बच्चे बीमार हो गए।
उन्होंने बताया कि सभी बीमार बच्चों को इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। बच्चे की मौत और उनकी तबीयत किस परिस्थिति में खराब हुयी इसकी जांच स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इलाजरत सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।