स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9779 मामले सामने आए


 






मैड्रिड, स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9779 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 439286 हो गयी है। स्वास्थ मंत्रालय ने शुक्रवार के इसकी जानकारी दी।



आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में पिछले सात दिन में कोरोना वायरस के 43747 मामले सामने आए हैं। स्पेन का मैड्रिड शहर कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित है जहां एक सप्ताह में 13391 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा कतालोनिया में कोरोना के 6103 मामले सामने आए हैं।



मंत्रालय ने बताया कि पिछले सप्ताह यहां कोरोना से 129 मौतें हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 29011 हो गयी है।