पुलिस उपनिरीक्षक से लाखो रुपये बरामद


 






अजमेर, राजस्थान में अजमेर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दल ने पुलिस उपनिरीक्षक केसर सिंह नरूका से 11 लाख 36 हजार रुपये के साथ ही अंग्रेजी शराब की 21 बाेतलें बरामद की हैं।



अजमेर में ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य ने आज बताया कि खींवसर में थानाधिकारी केसर सिंह नरुका को भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने पर दो दिन पहले खींवसर से हटाकर पुलिस लाइन में नागौर में पदस्थापित किया गया था। श्री मौर्य को अपने सूत्र से जानकारी मिली कि केसरसिंह ने थानेदार के रूप में रिश्वत राशि अर्जित की है जिसे लेकर वह निजी कार से अपने गृह अजमेर जा रहा है।



उन्होंने बताया कि इस पर कल रात थांवला टोल प्लाजा पर नाकेबंदी करके केसरसिंह की कार को रोककर उसकी तलाशी ली गयी तो कार से 11 लाख 36 हजार रुपये नकद मिले। इसका वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। कार में 21 शराब की बोतलें भी बरामद हुई। इस मामले में अलग से कार्रवाई की जा रही है।