पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार के करीब




वाराणसी, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में और 128 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 5915 हो गई ।



आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज जिले प्राप्त जांच रिपोर्ट में 128 लोगों मेंं कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि संक्रमित 5915 में तीन की इलाज के दौरान मृत्यु होने के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 110 हो गया। उन्होंने बताया कि आज 62 संक्रमित लोग अपने घरों पर (होम आइसोलेशन) एवं 35 लोग कोविड अस्पतालों में इलाज से स्वस्थ्य हुए हैं। इसके साथ ही अब तक 1888 संक्रमितों का इलाज कोविड अस्पतालों में जबकि 2605 लोग अपने घरों पर इलाज पाकर स्वस्थ्य हुए हैं।



उन्होंने बताया कि अब तक कुल 4493 लोग कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ्य हो चुके हैं तथा 1312 संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।