लखनऊ में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 2304 लोगों का चालान






लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 2304 लोगों का आज ई-चालान किया।



पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नवीन आरोरा के निर्देश पर लखनऊ में यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए विभिन्न चौराहो एवं तिराहो पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट,तीन सवारी, बिना नम्बर वाहन,ओवर स्पीड आदि के सम्बन्ध में चेकिंग की गई।



इस दौरान इन्फोर्समेण्ट टीमों द्वारा सबसे अधिक दो पहिया वाहन पर हेलमेट न/न लगाने वाले 1238 और तीन सवारी बैठाने पर 11 लोगों का ,नो-पार्किंग में किए गए चालान 322 और गलत दिशा में चलने वाले 80 लोगों के अलावा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 112 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा ओवर स्पीड वाले 209 और अन्य मामलों में 332 चालान किए गये ।



उन्होंने बताया कि बगैर कागजात के एक वाहन सीज किया गया। इस दौरान पुलिस ने जुर्माने के तौर पर पांच लाख 46 हजार 950 रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूले गये।