कोझीकोड में हुये विमान हादसे के बाद अमौसी एयरपोर्ट पर हो रहा ये काम




लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयर पोर्ट के रनवे से आज कल रोज रबर काे साफ किया जा रहा है ।



कोझीकोड में हुये विमान हादसे को रनवे पर जमा रबर को इसका बड़ा कारण बताया जा रहा है । अब यहां रोज रनवे पर जमा रबर को साफ करने का काम चल रहा है ।पहले यह काम कांट्रेक्ट पर कराया जाता था लेकिन अब एयरपोर्ट प्राधिकरण ने इसकी मशीन खरीद ली है ।



रनवे पर जब भी कोई विमान उतरता है तो उसमें पहियों के घर्षण से पहिये का रबर रनवे पर चिपक जाता है । अगर इसे हटाया नहीं जाये जो रनवे पर विमान के फिसलने का डर रहता है ।
चोधरी चरण सिंह ण्यरपोर्ट का पुराना नाम अमौसी भी है ।एयरपोर्ट के निदेशक एके शर्मा का कहना है कि सफाई नियमित होती है और हर तीन महीने पर इसकी जांच की जाती है ।