कौशांबी में 27 और कोरोना संक्रमित मिले,संख्या हुई 937






कौशांबी,उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में रविवार को 27 और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 937 हो गई।



मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीएन चतुर्वेदी ने बताया आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 27 नये कोरोना संक्रमित मिले। सभी संक्रमितों को कोविड अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि संक्रमित 937 में से अभी तक 681 संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं । उन्होंने बताया कि इसके अलावा होम आइसोलेशन में 137 संक्रमित पूर्ण रुप से ठीक हो गये है।



उन्होंने बताया कि जिले में इलाज के दौरान 12 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। अभी 243 कोरोना संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।