कौशांबी में 12 और मिले कोरोना पॉजिटिव


 






कौशांबी, उत्तर प्रदेश के कौशांबी में लगातार नये कोरोना संक्रमित मिलने से संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।मंगलवार को 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 801 हो गई है।



मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 पी एन चतुर्वेदी ने यहां बताया की 523 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि दस कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मृत्यु हो चुकी है। 95 मरीज होम आइसोलेशन पूर्ण कर चुके हैं । 172 कोरोना संक्रमित एक्टिव है । जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।