जौनपुर में 50 और मिले कोरोना पॉजिटिव, अब तक 36 मरीजों की हुई मौत?




जौनपुर, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कोरोना संक्रमण अभी थम नहीं रहा है और मंगलवार को भी 50 और नये मामले के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 2850 हो गयी है ।



जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 50 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि 2850 में से अब तक 1947 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 36 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। 867 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है ।



उन्होंने बताया कि आज 1136 सैंपल किए गए।अब तक 56482 सैंपल किए जा चुके हैं जिसमें 53441 का रिजल्ट आ गया है। 3041 का रिजल्ट आना शेष है।