नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में से आधे से अधिक यानी करीब 55.26 प्रतिशत महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में हैं।
देश में कोरोना के अभी कुल 7,42,023 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 422973 मामले इन चार राज्यों में हैं। यह कुल सक्रिय मामलों का 55.26 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में 185467, आंध्र प्रदेश में 97681, कर्नाटक में 86465 और तमिलनाडु में 52726 सक्रिय मामले हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के रिकार्ड 765302 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,42,734 हो गयी है। वहीं इस दौरान 948 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 63,498 पर पहुंच गयी है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 27,13,934 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:
राज्य........................सक्रिय...........स्वस्थ............मौत
अंडमान-निकोबार----- 518-------2519---------44
आंध्र प्रदेश---------97681---- 312687-------3796
अरुणाचल प्रदेश-------1118-------2754---------- 5
असम------------ 20995---- 82510--------- 289
बिहार------------ 17670-----114772---------- 561
चंडीगढ़----------- 1692------2248------------45
छत्तीसगढ़--------- 12666-----15818---------- 262
दादरा- नगर हवेली
दमन-दीव--------- 306-------1998-------------2
दिल्ली-----------14040----152922----------4404
गोवा-------------3646------12729---------- 178
गुजरात----------15109------75363----------2989
हरियाणा--------- 10606-----50711---------- 670
हिमाचल प्रदेश---- 1439------- 4308------------ 34
जम्मू- कश्मीर----- 7672------ 28020---------- 685
झारखंड--------- 11357-------25103---------- 397
कर्नाटक-------- 86645------235128--------- 5483
केरल---------- 23342-------48079---------- 280
लद्दाख----------- 826---------1745----------- 32
मध्य प्रदेश------- 13117------ 46413---------1345
महाराष्ट्र------- 185467----- 554711---------24103
मणिपुर---------- 1746------- 4186------------ 28
मेघालय--------- 1238-------- 1035------------- 10
मिजोरम--------- 424---------584------------ 0
नागालैंड------- 925------- 2917-------------- 9
ओडिशा -------26736------70714---------- 470
पुड्डुचेरी--------- 4834------- 8511---------- 211
पंजाब ---------15409------34091----------1348
राजस्थान------ 14776------ 62971-----------1030
सिक्कम--------- 404--------- 1195------------ 3
तमिलनाडु------ 52726-----355727--------- 7137
तेलंगाना------- 31284------ 90988----------818
त्रिपुरा---------- 3977------- 7232-----------98
उत्तराखंड------- 5735------ 12586----------250
उत्तर प्रदेश----- 53360----- 162741-------- 3356
पश्चिम बंगाल--- 25996---- 127644---------3126
कुल----------765302---2713933---------63498