इंडोनेशिया में भूकंप के झटके






जकार्ता, इंडोशिया तट के पास शनिवार को मध्यम दर्जे के भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गयी।



अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप के झटके आज तड़के 0:39 बजे महसूस किये हैं। इसका केंद्र बेंगकुलू शहर से 147 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में धरती की सतह से 10 किलोमीटर की गहरायी में था। भूकंप के कारण किसी तरह की क्षति की सूचना नहीं है तथा सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गयी है।



उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया भूकंप के सक्रिय क्षेत्र में स्थित है जिसे रिंग ऑफ फायर के के नाम से जाना जाता है और यहां नियमित रूप से शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं।