हरियाणा में कोरोना 7 की मौत, 898 नये मामले, 688 हुए ठीक


 





चंडीगढ़, हरियाणा में कोरोना वायरस से आज सात और लोगों की मौत हुई, 896 नये मामले सामने आये जबकि 688 मरीज ठीक हुए।



हरियाणा सरकार के देर शाम जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार करनाल में चार और फरीदाबाद, रोहतक व पानीपत में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा पानीपत के 116, फरीदाबाद के 99, गुरुग्राम के 98, करनाल के 95 और रेवाड़ी के 81 समेत 896 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये। ठीक हुए लोगों में सर्वाधिक फरीदाबाद से 124, रोहतक से 107 और अंबाला से 74 मरीज शामिल थे।



बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक 48936 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनमें से 41298 ठीक हो चुके हैं और इस समय 7081 ठीक हो चुके हैं।