ग्वालियर जिले में मिले 164 कोरोना पॉजिटिव






ग्वालियर, मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में 164 कोरोना संक्रमित और मरीज पाए गये।



आधिकारिक जानकारी के अनुसार विभिन्न लैब से कल रात मिले कोरोना जांच सैंपल में 164 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये है। इन मरीजों को मिलाकर अब तक यहां करीब 4394 कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है।



राहत इस बात की है कि अब तक पाए गये कोरोना पॉजिटिव में से 3040 मरीज ठीक हो चुके है। इस महामारी से चार लोगों की मौत हो गई। बाकी बचे मरीजों को उपचार अस्पताल में चल रहा है।