एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 10.55 लाख नमूनों की जांच




यी दिल्ली, देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के लगातार बढ़ते प्रकोप को नियंत्रण करने के लिये परीक्षण का दायरा निरंतर बढ़ाया जा रहा है और 29 अगस्त को एक दिन में अब तक के रिकाॅर्ड 10 लाख 55 हजार 27 नमूनों की जांच की गई।

इससे पहले 21 अगस्त को रिकाॅर्ड 10 लाख 23 हजार 836 कोरोना जांच की गई थीं और एक दिन में 10 लाख से अधिक संक्रमण परीक्षण करने वाला विश्व में भारत तीसरा देश बना था।

भारतीय चिकित्सा अनुंसधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से रविवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि 29 अगस्त तक देश भर में कोरोना वायरस के कुल चार करोड़ 14 लाख 61 हजार 636 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इसमें से शनिवार को एक दिन की रिकार्ड 1055027 नमूनों की जांच की गई।

परिषद के अनुसार 28 अगस्त को नौ लाख 28 हजार 761 नमूनों की जांच की गई।

उधर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय के आज जारी आंकड़ों में देश में कोरोना वायरस के मामले नहीं कम नहीं हो रहे हैं । स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों में देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 78,761 नए मामले सामने आए और कुल मरीजों की संख्या 35,42,734 पर पहुंच गई।

पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 948 संक्रमितों की और मौत हुई और मृतकों की कुल संख्या 63498 हो गई। संक्रमण से अब तक 27,13,934 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कोरोना से स्वस्थ होने की दर 76.61 फीसदी हो गयी। मृत्यु दर 1.79 प्रतिशत है।

देश में कोरोना के फिलहाल सक्रिय मामले 21.60 प्रतिशत अर्थात सात लाख 65 हजार 302 हैं।