देश के इन राज्यों में कोरोना के 55.27 प्रतिशत सक्रिय मामले




नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में से आधे से अधिक यानी करीब 55 प्रतिशत महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में हैं।

देश में कोरोना के अभी कुल 7,42,023 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 4,10,140 मामले इन तीन राज्यों में हैं। यह कुल सक्रिय मामलों का 55.27 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में 178561, आंध्र प्रदेश में 94209, कर्नाटक में 85006 और तमिलनाडु में 52364 सक्रिय मामले हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के रिकार्ड 77266 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,87,500 हो गयी है। वहीं इस दौरान 1057 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 61529 पर पहुंच गयी है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 258,3948 हो गयी है जबकि कोरोना के सक्रिय मामले तेजी से बढ़ते हुए 742,023 पर पहुंच गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य........................सक्रिय...........स्वस्थ............मौत

अंडमान-निकोबार----- 602-------2374---------42

आंध्र प्रदेश---------94209---- 295248-------3633

अरुणाचल प्रदेश-------1007-------2621---------- 5

असम------------ 19222---- 79307--------- 278

बिहार------------ 19067-----109175---------- 538

चंडीगढ़----------- 1544------1977------------43

छत्तीसगढ़--------- 11136-----14607---------- 245

दादरा- नगर हवेली

दमन-दीव--------- 348-------1916-------------2

दिल्ली-----------13208----150027----------4369

गोवा-------------3445------11867---------- 171

गुजरात----------14742------73475----------2962

हरियाणा--------- 9962------ 48690---------- 646

हिमाचल प्रदेश---- 1460------- 4008------------ 33

जम्मू- कश्मीर----- 7743------ 26721---------- 671

झारखंड--------- 11096-------22927---------- 373

कर्नाटक-------- 85006------219554--------- 5232

केरल---------- 22737-------43757---------- 267

लद्दाख----------- 825---------1640----------- 27

मध्य प्रदेश------- 12422------ 44453---------1306

महाराष्ट्र------- 178561----- 531563---------23444

मणिपुर---------- 1743------- 3957------------ 25

मेघालय--------- 1222-------- 899------------- 8

मिजोरम--------- 474---------500------------ 0

नागालैंड------- 1040------- 2735-------------- 9

ओडिशा -------25215-------65323---------- 448

पुड्डुचेरी--------- 4483------- 7761---------- 190

पंजाब ---------15608------30972----------1256

राजस्थान------ 14425------ 60585-----------1005

सिक्कम--------- 388--------- 1151------------ 3

तमिलनाडु------ 52364-----343930--------- 6948

तेलंगाना------- 28941------ 87675----------799

त्रिपुरा---------- 3486------- 6839----------- 89

उत्तराखंड------- 5274------ 11775----------228

उत्तर प्रदेश----- 52309----- 152893-------- 3217

पश्चिम बंगाल--- 26709---- 121046---------3017

कुल----------742023---2523948---------61529