देश के इन राज्यों में 24 घंटों के दौरान 533 मरीजों की मौत






नयी दिल्ली, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र तमिलनाडु और कर्नाटक में हुई है। इन तीनों राज्यों में इस दौरान 533 मरीजों की जानें गयी है जो इस अवधि में देशभर में हुई कुल मौतों का 56.41 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र में जहां पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 339 मरीजों की मौत हुई है। वहीं तमिलनाडु में 101 तथा कर्नाटक में 93 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 69878 संक्रमण के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 29,75,701 हो गयी है। वहीं इस दौरान 945 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 55,794 पर पहुंच गयी है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 22,22,577 हो गयी है। कोरोना के सक्रिय मामले लगातार बढ़ते हुए 6,97,330 पर पहुंच गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:-

राज्य........................सक्रिय........स्वस्थ..........मौत

1 अंडमान-निकोबार- 971---------1744------ 32

2 आंध्र प्रदेश--------- 87803-------244045----3092

3 अरुणाचल प्रदेश---- 996--------2125------- 32

4 असम--------------- 22085------65596---- 227

5 बिहार-------------- 25363-------91552------ 498

6 चंडीगढ़ -----------1172--------- 1426------- 33

7 छत्तीसगढ़--------- 7308----------12022------180

8 दादरा- नगर हवेली

दमन- दीव----------- 428--------- 1652---------- 2

9 दिल्ली------------- 11426--------142908-----4270

10 गोवा------------ 3809---------- 9540------ 135

11 गुजरात--------- 14177--------- 67267------- 2867

12 हरियाणा-------- 8131---------- 43413------- 585

13 हिमाचल प्रदेश---- 1469--------3234-------- 25

14 जम्मू-कश्मीर------- 6973--------23805------- 593

15 झारखंड -----------9527----------18372------- 297

16 कर्नाटक----------- 83082---------176942-------4522

17 केरल-------------- 18736-------- 35243---------203

18 लद्दाख------------- 665----------- 1449---------- 19

19 मध्य प्रदेश --------10928--------- 38527--------1185

20 महाराष्ट्र -----------164879--------- 470873-------21698

21 मणिपुर------------ 1768----------- 3261-----------20

22 मेघालय----------- 963------------- 749------------ 6

23 मिजोरम ----------483--------------420----------- 0

24 नागालैंड---------- 1537----------- 2074---------- 8

25 ओडिशा----------- 21824 ----------50504-------- 390

26 पुड्डुचेरी ----------3517 -------- 5934 ---------- 143

27 पंजाब------------- 14443-------- 23893----------- 991

28 राजस्थान---------- 14525----------52496--------- 933

29 सिक्किम ----------499------------ 834------------ 3

30 तमिलनाडु--------- 53413---------307677------- 6340

31 तेलेंगाना----------- 22386----------78735------- 744

32 त्रिपुरा -------------2240------------ 6061-------- 70

33 उत्तराखंड--------- 4215----------- 9676----------192

34 उत्तर प्रदेश--------- 47785-------- 126657------ 2797

35 पश्चिम बंगाल--------- 27804--------101871------ 2689

कुल ----------------------697330----------2222577---------55794