दरभंगा में 24 कार्टन विदेशी शराब जब्त


 






दरभंगा, बिहार में दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को बोलेरो पर लदी 24 कार्टन विदेशी शराब जब्त की।



सिंहवाड़ा के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने यहां बताया कि सिंहवाड़ा से ब्रह्मपुरा जाने वाली सड़क में ब्रह्मपुरा चौक के समीप लावारिस हालत में खड़ी एक बोलेरो गाड़ी से तलाशी के क्रम में 24 कार्टन में रखी गयी 864 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है। उन्होंने बताया कि बोलेरो को भी जब्त कर लिया गया है।



श्री कुमार ने बताया कि वाहन की निबंधन संख्या के आधार पर उसके मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।