दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के 297 नये मामले






सोल , दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 297 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,058 हो गयी है।



दक्षिण कोरिया में पिछले छह दिनों से कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले शुक्रवार को 103, शनिवार को 166, रविवार को 279, सोमवार को 197 और मंगलवार को 246 नये मामले सामने आये थे।



राजधानी सोल और उसके आस-पास के ग्योंगी समेत अन्य प्रांतों में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इन क्षेत्रों के चर्चों में प्रार्थनाओं को मंजूरी मिलने के कारण ही कोरोना संक्रमण के नये मामलों में वृद्धि हो रही है।



नये मामलों में राजधानी सोल से 150 जबकि ग्योंगी से 94 मामले सामने आये हैं। दक्षिण कोरिया में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2676 हो गयी है। दक्षिण कोरिया में इस महामारी के कारण अब तक 306 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के कारण मृत्यु दर 1.91 प्रतिशत है।



इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 72 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। देश में अब तक 14,006 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। कोरोना रिकवरी दर 87.22 प्रतिशत है। देश में इस महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक 17.1 लाख से अधिक नमूनों की कोरोना संक्रमण जांच हो चुकी है जिनमें से 16,67,984 लोगों की कोरोना जांच निगेटिव आई है।