भोपाल जिले में मिले 162 कोरोना पॉजिटिव


 






भोपाल, मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के 162 नए मामले आने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 8848 हो गई हो गई जबकि इनमें से 7158 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर घर पहुंच चुके है।



आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 3027 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 162 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इन मरीजों को मिलाकर जिले में अब तक 8848 लोग संक्रमित पाए गए। अब तक पाए गये 8848 मरीजों में से 7158 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घर चले गये हैं।



इस वैश्विक महामारी से जिले में अभी तक 254 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब सोलह सौ मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।