बस्ती में 15000 का इनामी बदमाश गांजा सहित गिरफ्तार


 






बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती में रविवार को सोनहां इलाके में पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश को गांजा के साथ गिरफ्तार किया।



पुलिस सूत्रों ने यहां कहा कि सानू गौड़ को पुरानी बस्ती को सोनहा इलाके के शिवा घाट के समीप उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह एक किलो 200 ग्राम गांजा कहीं बेचने जा रहा था।



गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद उसने चोरी की कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है । उस पर 15000 का इनाम है और वह लंबे अरसे से फरार चल रहा था।