बैतूल जिले में कोरोना के 11 नये मामले






बैतूल, मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए है। इसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 599 तक पहुंच गयी।



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़ ने बताया कि आज 19 मरीज के स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी है। जिले में अभी तक 405 मरीज स्वस्थ हो गये।



शेष संक्रमित 183 (एक्टिव) मरीजों का उपचार जारी है। अभी तक 685 व्यक्तियों की जॉच रिपोर्ट अप्राप्त है| जिले में कोरोना वायरस से अभी तक 11 लोगों की जान जा चुकी है।