बढ़ते अपराध के लिये सरकार एवं उसका तंत्र जिम्मेदार: सपा





जौनपुर, उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने राज्य में बढ़ते अपराध और गिरती कानून व्यवस्था के लिये सरकार और सरकारी तंत्र को जिम्मेवार बताया है ।

सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नरायन राय ने कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए प्रदेश की सरकार पर करारा हमला किया तथा जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा किया । उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर कानून का सही ढंग से पालन नहीं किया जा रहा है। गांव से लेकर शहर तक जमीनी विवाद बढ़े हैं । जिसे लेकर हत्यायें तक हो रही है। सरकार से लेकर प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी पूरी तरह से मौन साधे हुए है।

उन्होंने जौनपुर में एक सप्ताह के अन्दर की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि 23 अगस्त को थाना खुटहन के फिरोजपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर जम कर खूनी खेल हुआ जिसमें तीन मौतें हो गयी। घटना के पहले राजस्व विभाग एवं पुलिस दोनों धन दोहन के अभियान में लगी रही। पीड़ित के साथ न्याय नहीं किया गया । हत्या होने पर सबकी नींद खुली । इसी तरह शाहगंज में पुलिस द्वारा थाना के अन्दर फरियादी का मुकदमा लिख कर उसके साथ न्याय करने के बजाय उसे पीटा गया जिसका वीडियो वायरल हुआ। उन्होंने सवाल किया कि यह क्या हो रहा है, पुलिस खुले आम गुन्डई कर रही है।

उन्होंने कहा कि यह एक जिले का मामला है जबकि पूरे राज्य में ऐसे ही हालात हैं ।